99 पांच करोड़ छात्रवृत्ति घोटाले का आरोपी गिरफ्तार


डिंडोरी संवाददाता सुनील कुमार हथेश

डिंडोरी पांच करोड़ छात्रवृत्ति घोटाले का आरोपी तत्कालीन सहायक आयुक्त अमरसिंह उइके भोपाल में होटल से गिरफ्तार, वर्ष 2019से वर्ष 2021 के बीच पद पर रहते हुए घोटाले को दिया था अंजाम, पांच माह से पुलिस को दे रहा था चकमा, रिमांड में लेकर कोतवाली पुलिस करेगी पूछताछ।

Crime