*नगर उदय अभियान हितग्राही सम्मेलन*
पन्ना न्यूज़, अमानगंज
प्रमोद वर्मा
पन्ना जिले के अमानगंज मे नगर के शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में नगर उदय अभियान हितग्राही सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि नगर परिषद अमानगंज के अध्यक्ष श्री हक्कुन दहायत विशिष्ट अतिथि श्री एस के गुप्ता गुनौर एस डी एम एवं सीएमओ एच एम् चौबे जी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य संतोष शर्मा, एवं बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य किरण मैडम जी मंडी सदस्य राजेश जी छिरोलिया राजू चौबे, अश्वनी भटनागर जी प्रभूदयाल विश्वकर्मा एवं अन्य समस्त पार्षदगण सहित नगर का वृहद जनमानस सम्मिलित हुआ जिसमें विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया
मध्य प्रदेह शासन द्वारा समाज के विकास हेतु चलाई जा रही अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं और उनके क्रियानवयन तथा समाज के हर वर्ग को लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से नगर उदय अभियान चलाया गया इस अभियान में जहाँ समाज के हर वर्ग के लोगों को हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया वहीँ समाज के हर वर्ग और अंतिम छोर तक रहने वाले लोगों को हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया नगर उदय अभियान की शुरआत का कार्यक्रम 2 माह पूर्व आयोजित किया गया था जिसमे दल प्रभारियों एवं सहायकों द्वारा नगर के प्रत्येक वार्डों में हितग्राहियों के घर जा जाकर योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई और उनके परिवार के दस्तावेज व् अभिलेख प्राप्त किये गए तथा उनके परिवार की समस्या के अनुरूप उन्हें योजनान्तर्गत लाभ प्रदान किया गया इसके साथ ही नगर विकास के नवीन कार्य हेतु भूमि पूजन तथा पूर्ण नियोजन कार्यों का लोकार्पण किया गया व् मध्य प्रदेश शासन की अन्य योजनाओं में पात्र श्रेणी का चयन किया गया व् नगर विकास के लिए मूलभूत सुविधा अन्य गतिविधियों के लिए नवीन कार्यों को प्रस्तावित किया गया साथ ही जन शिकायतों को शिकायत पंजी में दर्ज कराकर उनकी शिकायतों का निराकरण भी किया गया।
हितग्राही सम्मलेन में शासन के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही कार्य प्रारंभ किया गया।
इस शुभ अवसर पर विभिन्न वार्डों की रोड निर्माण का शिलान्यास भूमि पूजन किया गया एवं मुख्यमंत्री योजना के द्वारा पात्र विद्यार्थियों को साइकिलों का वितरण किया गया
विगत कई दिनों से प्रतीक्षित कचड़ा वाहनों को आज हरी झंडी दिखाकर नगर के वार्ड से कचरा लाने के लिए भेजा गया कचरा वाहन की व्यवस्था सभी 15 वार्डों में 5 वाहनों के माध्यम से की गई
इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अध्यक्ष महोदय ने नगर में मीठे जल की व्यवस्था के लिए नल जल योजना के तहत शीघ्र ही मीठा जल उपलब्ध कराने की बात कही एवं नगर उदय अभियान रितिक राही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।