नोटबंदी और जीएसटी से लड़खड़ाई देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रधान मंत्री और वित्त मंत्री की अति अनिवार्य बैठक आज शाम होने वाली थी ! जो कि टाल दी गई !
सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों के साथ उक्त मामले में बैठक करना पहले जरूरी समझा ! यह बैठक काफी लंबे समय तक चली ! बैठक में लिए गये फैसलों की जानकारी शायद प्रधान मंत्री से मुलाकात या बैठक के बाद सामने आयेगी ?
जगदीश विश्वकर्मा
संपादक - न्यूज़ इंडिया टी वी
newsindiatv. in