*कटनी जिले के स्लीमनाबाद समीप बंधी में फर्जी तरीके से वर्षों से चल रहा है इंडस बाल श्रम का स्कूल*
*ग्रामीणों की शिकायत अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाही*
कटनी/स्लीमनाबाद:- प्रदेश में शिक्षा का स्तर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे ही बहुत खराब है गरीबों के हक का निवाला भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते संचालक अपने सगे संबंधियों को ही लाभ दिलवाने में लगे
आपको बता दें कि बंधी में विगत वर्षों में आदिवासी अनुसूचित जाति के लोगो के बच्चों के लिए बाल श्रम से निजात दिलाने के लिए सर्वे किया गया था जिसको देखकर फुंदी बाई समिति द्वारा स्कूल का संचालन किया गया था जिसमें कमीशन खोरी के चक्कर में वर्षों से जमकर घपले बाजी चल रही है ग्रामीणों ने पंचनामा बनाकर कार्यवाही की मांग की है यह भी बताया जा रहा है कि वर्षों से संचालित स्कूल में कभी कोई शिक्षक नहीं आते तथा ना ही किसी प्रकार का सूचना बोर्ड बाहर लगाया गया है और एनजीओ में जो भी सामग्री इंडस बाल श्रम के बच्चों के लिए आती है वह यहां चलाने वाले संचालक खुद ही हड़प कर जाते है इस तरह से फर्जी तरीके से संचालित स्कूल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है आखिर अभी उपयुक्त उपस्थित सहायिका द्वारा औपचारिक तौर पर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के ही नाम लिख लिए गए हैं लेकिन स्कूल कब लगता है और कब बंद हो जाता है कभी किसी को कोई खबर नहीं होती यहां क्या हो रहा है इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से कर कार्यवाही की मांग की है