2 28 दिन पहले तक अरुणाचल के CM रहे कलिखो की घर में मिली बॉडी, प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी CM की एक बिल्डिंग में लगाई आग


ईटाननगर.अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सीएम कलिखोपुल (47) की मौत हो गई। मंगलवार को उनकी बॉडी सीएम हाउस में पंखे से लटकी मिली। बता दें कि 13 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुल को सीएम की पोस्ट छोड़नी पड़ी थी। हालांकि, वे सीएम हाउस में ही रह रहे थे। माना जा रहा है कि सीएम की कुर्सी जाने के बाद से ही वे डिप्रेशन में थे। पुल की मौत की खबर की जानकारी लगते ही राज्यभर में विरोध प्रदर्शन भड़का। पुल के सपोर्टर्स ने पहले नए सीएम पेमा खांडू के नीति बिहार इलाके में मौजूद बंगले का घेराव किया। इसके बाद भीड़ ने डिप्टी सीएम चौवना मे की एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में आग लगा दी। पुल की बॉडी रखने के लिए मंगवाए गए ताबूत को भी भीड़ ने नुकसान पहुंचाया। कौन थे पुल... - पिछले साल दिसंबर में नबाम तुकी सरकार से बगावत करके कांग्रेस नेताओं का एक धड़ा अलग हो गया। पुल इसकी अगुआई कर रहे थे।

Desh