कोई महत्वपूर्ण सामान गुम हो जाने, आपसी झड़प या गाली-गलौच होने जैसे ही कई मामलों के निबटारे के लिए पुलिस स्टेशन में कम्प्लेंट की जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर तरह की कम्प्लेंट के लिए एफआईआर दर्ज नहीं होती। कुछ मामलों में एनसीआर भी करनी होती है। क्राइम के आधार पर पहले तय किया जाता है कि वह किस कैटेगरी का है और उसी के मुताबिक, एफआईआर या एनसीआर करते हैं।