8 छिन्दवाड़ा/उमरानाला विद्युत वितरण केंद्र के AE पंकज डेहरिया की चल रही मनमानी!!


सुदेश नागवंशी छिन्दवाड़ा ~~~~ जिले के उमरानाला विद्युत मंडल केंद्र में पंकज डेहरिया AE के द्वारा किसानों की मोटर और टेस्ट रिपोर्ट में चल रही और किसानों से टेस्ट रिपोर्ट के लिए ज्यादा राशि मांगी जा रही है जिससे किसान परेशान हो हो रहे हैं आये दिन वसूली के नाम पर ग्रामीणों से कर रहा बदसलूकी को ग्राम करेर जाकर वसूली के लिए किसानो को परेसान करने लगा पता होने के बावजूद भी ऐसे घर गया जिस घर के सभी पुरुष उस समय घर में उपस्थित नही थे घर में पुरुष के न होने की खबर होने पर भी AE द्वारा उस घर में जाकर घर की लाइन काट दी गई एवम् घर की ओरतो से वसूली को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया ।।ऐसे पढ़े लिखे AE जेसे पद पर पदस्थ ,को बात तक करने का तमीज नही है, और कहाँ जाकर किस्से केसी बात करना है इस AE को तमीज नही है । AE के द्वारा बदसलूकी को लेकर पुलिस चौकी उमरानाला में AE पंकज डेहरिया की शिकायत की गई है ।। ग्रामीणो को अब AE पर कार्यवाही का इन्तेजार है और पुलिस से उम्मीद है की उमरानाला AE पर कार्यवाही की जायगी ।

Desh