जबलपुर प्रकाश प्यासी....*परियट इमलिया में डेरियों पर की गई संयुक्त कार्यवाही से मचा हड़कंप*
परियट एवं इमलिया में सैंकड़ों डेरियाँ संचालित हैं जिन पर कई बार कार्यवाही किये जाने के बाद भी डेरी मालिकों पर सुधार की स्थिति नहीं हो रही है लगातार बढ़ते प्रदुषण और नदी के प्रदूषित होने के कारण डेरियाँ हटाने के लिए जहाँ प्रशासन कई तरह की कार्यवाही तो करता है लेकिन डेरी मालिकों पर इसका कोई भी प्रभाव नहीं है इसी चरण में आज इमलिया स्थित सूरज बनारसी डेरी में अचानक की गई कार्यवाही से हड़कंप की स्थिति मच गई, अधिकारियों ने जांच के दौरान कई तरह की गड़बड़ियां पाई गई डेरी मालिक द्वारा जगह कम होने के बावजूद अधिक भैंसों को रखा गया जिसके कारण भैंसों को पर्याप्त जगह का नहीं होने से जानवरों को बैठने की जगह का ना होना और बछड़ों को अलग रखने के कारण डेरी मालिक पर पशु क्रूरता एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
*बिना व्यवसायिक डायवर्शन के चल रही थी डेरी*
इसी के साथ ही राजश्व निरीक्षक द्वारा व्यवसायिक डायवर्शन की जांच की गई जिसमें डायवर्शन ना होने के कारण गाईड लाइन के अनुसार 20% अधिक जुर्माना लगाया गया वहीँ मध्य प्रदेश विद्युत् मंडल पनागर के सब इंजीनियर कुशवाहा जी द्वारा भी लाइट कनेक्शन तुरंत काट दिए गए।
आज की गई इस कार्यवाही में एस डी एम नमःशिवाय अर्जरिया जी, तहसीलदार पनागर शैलेंद्र बड़ोनिया, डॉ पाल जी डायरेक्टर विटनरी विभाग,राजश्व निरीक्षक हल्का पटवारी पंकज पाठक, एमपीईबी सब इंजीनयर कुशवाहा जी, पनागर थाना स्टाफ की मौजूदगी में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।