2 बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां के मंदिर सरस्वती शिशु मंदिर अमानगंज में भव्य कार्यक्रम हुआ


अमानगंज पन्ना बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां के मंदिर सरस्वती शिशु मंदिर अमानगंज में भव्य कार्यक्रम के साथ सरस्वती वंदना एवं पूजन सानंद संपन्न हुआ इस कार्यक्रम के साथ ही एक ऐसे ही प्रतिष्ठित एवं समर्पित व्यक्तित्व केधनी जिन्होंने सारे जीवन अपने उद्देश्य को लेकर अनेक पदों पर रहते हुए सरस्वती शिशु मंदिर जिसका छोटे से रूप में उदय हुआ और आज जो एक वटवृक्ष बनकर नगर का गौरव बना जहां से शिक्षा पाये अनेकों होनहार बालक-बालिकाएं आज डॉक्टर इंजीनियर जैसे ऊंचे पदों पर आसीन होकर इस विद्यालय एवं यहां अध्यापन कार्य में लगे आचार्यों व यहां केप्रबंधन के लिए गौरव की मिसाल पेश कर रहे हैं श्री स्वर्गीय भगवती प्रसाद खरे जिन्होंने ता जीवन संस्था से जुड़े रह अनेक पदों में व्यवस्थापक से अध्यक्ष एवं अन्य महत्वपूर्ण पदों में रहकर संस्था को अपनी अमूल्य सेवाएं देकर पोषित पल्वितकिया ऐसे ही स्वर्गीय श्री भगवती प्रसाद जी खरे की संस्था ंऔर आम जनता की ओर से सम्मान प्रदान करते हुए विद्यालय में ही एक सभा हॉल का निर्माण करके उनकी याद को चिरस्थाई बनाने का प्रयास किया गया इस लोकार्पण कार्यक्रम के भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर पवन तिवारी जोकी महाकोशल प्रांत सरस्वती शिक्षा परिषद के संगठन मंत्री है पधारे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान नगर पंचायत अमानगंज के अध्यक्ष हक्कुन दहायतद्वारा की गई तो वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक गुनौर श्री महेंद्र सिंह बागड़ी ने उपस्थित होकर अपना अमूल्य समय कार्यक्रम में दिया मुख्य अतिथि डॉक्टर पवन तिवारी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में सन 1952 से निरंतर प्रगति पथ पर चलते हुए सरस्वती शिक्षा परिषद के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि संस्था आज विशाल बट बृक्ष रूप में दिखाई दे रही है बनवासी आश्रमों एवं अन्य कई संगठनों के माध्यम से ऐसे लोगों की जो वनांचल में निवासरत है उनकी सेवा सुविधा हेतु सभी के सहयोग से उन्हें शिक्षा से जोड़कर उनकी सेवा हर तरह से की जा रही है सरस्वती शिशु मंदिर में अल्प वेतन में काम करने वाले प्रबुद्ध अध्यापक अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देकर नौनिहालों का जीवन सवार कर प्रगति पथ पर उन्हें आगे बंढा रहे हैं जिसका उदाहरण आज यह है कि संस्था से निकले हुए अनेक छात्र-छात्राएं ऊंचे ऊंचे पदों पर आसीन होकर विद्यालय नगर एवं अपने अध्यापकों का नाम रोशन कर रहे हैं माननीय विधायक द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में भी अपना सभी प्रकार से सहयोग संस्था को देने की बात दोहराई अन्यउपस्थित अतिथियों द्वारा भी विद्यालय से संबंधित अनेक बातें बताई गई एवं संस्था के प्राचार्य आचार्य गणो व संचालक मंडल व अन्य सदस्यों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी गई सम्मानीय अतिथियों द्वारा नवनिर्मित सभागार का लोकार्पण फीता काटकर किया गया 27 फुट चौड़ी एवं 90 फीट लंबे सभागार की उपयोगिता नगर के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अभी इस प्रकार का भवन नगर के लिए एक लंबी कमी बनाए रखा जो माननीय विधायक की सहायता एवं सहयोग से आज इस भवन को श्री भगवती प्रसाद खरे सभा का हाल का नाम भी मिला और सम्मान नगर ंऔर यहाँ के निवाशी शायद बहुत समय तक माननीय स्वर्गीय भगवती प्रसाद खरे के नाम को चिरस्थाई रख सकेगे करवा कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष श्री चौरसिया एवं श्री ललित किशोर चतुर्वेदी मुकेश जी चौबे रामस्वरूप जी सिरोलिया राम स्वरूप तिवारी कल्लू चौरसिया अशोक दुबे कुंभ प्रकाश लखेर अश्वनी भटनागर संजय चतुर्वेदी मस्तराम राजपूत साथ ही श्री स्वर्गीय श्री भगवती प्रसाद खरे का संपूर्ण परिवार जिनमें उनकी पत्नी श्रीमती इंदिरा खरे पुत्र आशीष खरे राजेंद्र खरे सनिल खरे दोनो पुत्रिया दमन एवं बच्चे मौके पर उपस्थित रहे जिन्हें भी संस्था की ओर से सम्मानित किया गया

Dharm