3 स्लीमनाबाद के कोहका में बसन्तोत्सव पर्व कल होंगे विविध आयोजन


स्लीमनाबाद :- बसंतोत्सव पर्व आस्था के मंदिर उमड़ेगा श्रद्धालुओं का सैलाब होंगे विविध आयोजन बसंतोत्सव पर्व की सात दिनों तक मचेगी धूम  आज से शुरू होगा ब्रजधाम मैं आगाज उपतहसील स्लीमनाबाद स्थित हरिदास  ब्रजधाम कोहका मैं 300 साल पुरातन परम्परा के तहत बसंतोत्सव पर्व का आगाज सोमवार से प्रारंभ होगा।सात दिवसीय बसन्तोत्सव पर्व का समापन बसंती पंचमी को होगा। ब्रजधाम मै बसंतोत्सव पर्व को लेकर आकर्षक साज-सज्जा की गई है।बसंतोत्सव पर्व की शुरुआत सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ होगी ।उत्सव के अवसर पर सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा की रसधारा भी बहेगी।कथा का वाचन पंडित रमाकांत पौराणिक के मुखारविंद से किया जाएगा। प्रतिदिन ब्रजधाम मे विविध आयोजन होंगे।हरिदास जी महाराज का प्रतिदिन श्रृंगार ,जलाभिषेक किया जाएगा।बसंतोत्सव पर्व श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा ।देश सहित विदेशों से लोग इस पर्व मैं पहुचेंगे व आस्था के मंदिर मे मत्था टेकेंगे। मंदिर के पुजारी गुलाब यादव ने बताया कि यह मंदिर 300 वर्ष पुराना है ।यहाँ अपनी मन्नतों को लेकर लोग आते है जो पूरी होती है।बसंती पंचमी के दिन मेला भी लगता है।इस दिन भगवान बांकेबिहारी का जलाभिषेक व श्रृंगार किया जाता है।रात्रिकालीन 12 बजे हरे बांस मैं भगवान का जन्मोत्सव ध्वजारोहण ,संख ध्वनियों सहित पुष्प वर्षा व वैदिक मन्त्रोच्चारण के बीच मनाया जाता है।इसके बाद विभिन्न स्थलों से आयी सखियों के द्वारा रहस्य रचाया जाता है।  समाधी पर शीश नवाते ही, प्रेतबाधाओं से मिलती है मुक्ति- ग्राम पंचायत स्लीमनाबाद के ब्रजधाम कोहका मैं स्थित हरिदास जी महाराज के मंदिर मे वैसे तो हर अमावस्या व पूर्णमासी को विशेष पूजा अर्चना व आयोजन होता है ।लेकिन सालभर एक बार बसंतोत्सव होता है।दधर्मिक आस्था का केन्द्र बिंदु कहे जाने वाले इस मेले में भूत प्रेत बाध

Dharm