3 एक और धमाका करने जा रहा है जिओ जानिए क्या है प्लान


टेलिकॉम सेक्टर में तहलका मचाने के बाद एक बार फिर एक ऐसा धमाका करने जा रहा है जियो ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेक्टर में भी ऐसा ही कुछ करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो ने ब्रॉडबैंड सेक्टर में कदम रख दिया है। कंपनी यूजर्स को 1Gbps की स्पीड देगी। अगर आप इंटरनेट से 1GB बड़ी मूवी डाउनलोड कर रहे है तो आपको अब घंटे नहीं, बल्कि सिर्फ एक सेकंड लगेगा। इसकी शुरूआत मुंबई से हो चुकी है। इसे FTTH फाइबर टू द होम नाम दिया गया है। इसे गीगाफाइबर के नाम से जाना जाएगा। खबरों के अनुसार जियो वेलकम ऑफर की तरह रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड कनेक्शन भी कथित तौर पर 3 महीने के लिए मुफ्त दिया जाएगा। जानकारी मिली है कि इंस्टालेशन और राउटर के लिए यूजर को 4,500 रुपए देने होंगे। ट्रायल खत्म होने के बाद अगर यूजर इस सेवा को जारी नहीं रखना चाहते हैं तो रिलायंस जियो राउटर वापस ले लेगी और पैसे रीफंड कर देगी। रिलायंस जियो के लॉन्च के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा था कि रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सेवा में सब्सक्राइबर को 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। 1Gbps स्पीड का मतलब है कि रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड यूजर चंद सेकंड में मूवी डाउनलोड कर लेंगे। रिलायंस जियो ने दावा तो 1Gbps स्पीड का किया है, लेकिन यूजर 70 से 100 Mbps तक की स्पीड मिल रही है।

Gadgets