2 एम्बुलेंस के ड्राइवर ने मांगे 400 रुपए, हो गई डिलेवरी, अस्पताल पहुंचने के पहले नवजात की मौत


जबलपुर। जननी एक्सप्रेस का एक ड्राइवर यदि समय पर एम्बुलैंस एल्गिन अस्पताल ले आता तो उदयभान के नवजात की जान बच जाती। लेकिन शराब पीये हुए ड्राइवर ने करौंदी नाले के पहले एम्बुलैंस रोककर 400 रुपए की उससे मांग की। इस बीच ही उदयभान की पत्नी को दर्द शुरू हो गया और एम्बुलैंस में ही उसने नवजात को जन्म दिया, वह रोया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई, क्योंकि ठंड अधिक थी। जननी एक्सप्रेस एमपी-20 टी 9768 का ड्राइवर सोमवार की रात मझौली निवासी उदयभान और उसकी गर्भवती पत्नी संध्या राजपूत को मझौली अस्पताल से निकला। मझौली अस्पताल से यह केस एल्गिन अस्पताल रिफर किया गया लेकिन ड्राइवर उसे पनागर सीएचसी लेकर पहुंच गया। उदयभान का कहना है कि वहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद ड्राइवर से कहा कि इसे जल्द एल्गिन अस्पताल लेकर जाओ इसे एल्गिन रिफर किया गया है। इस दौरान एक घंटा पनागर सीएचसी में खराब हो गया। ड्राइवर ने पनागर से कुछ दूर एम्बुलैंस ले जाकर करौंदी नाले के पास गाड़ी रोककर 400 रुपए मांगने लगा। उसने और उसके दो दोस्तों ने शराब पी हुई थी। एम्बुलैंस में कोई नर्स भी नहीं थी। उदयभान का कहना है कि उसने ड्राइवर से कहा कि जल्द अस्पताल ले चलो मेरी पत्नी को दर्द हो रहा है लेकिन उसने गाड़ी आगे नहीं बढ़ाई, इस दौरान उदयभान की पत्नी को दर्द होने लगा और एम्बुलैंस में ही बच्चे की डिलेवरी हो गई। बच्चा कुछ देर रोया और उसके बाद शांत हो गया। इसके बाद वह घबराकर एम्बुलैंस एल्गिन लेकर गया लेकिन वहां भी उसने मुझसे 70 रुपए ले लिए। एल्गिन अस्पताल में जांच के बाद नवजात शिशु को मृत बताया और संध्या को भर्ती कर लिया। उदयभान ने इस मामले की शिकायत अधीक्षक की है। वर्जन---- जननी एक्सप्रेस का ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चलाए तो यह गंभीर अपराध है। इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। डॉ. मुरली अग्रवाल सीएमएचओ

Health