1 ओडिशा में बच्ची ने दम तोड़ा तो एम्बुलेंस ने रास्ते में उतारा, पिता ने 6 किमी ढोई लाश


मलकानगिरी (ओडिशा).कालाहांडी के दाना मांझी जैसा एक और मामला सामने आया है। एक पिता 6 किमी तक अपनी 7 साल की बेटी की लाश कंधे पर लेकर चलने को मजबूर दिखा। हॉस्पिटल के रास्ते में बच्ची की मौत होने पर एम्बुलेंस स्टाफ उन्हें रास्ते में ही उतारकर चलता बना। बच्ची की तबीयत खराब होने पर परिवार उसे हॉस्पिटल लेकर जा रहा था... - मलकानगिरी जिले के घुसापल्ली में शुक्रवार को 7 साल की बच्ची बर्षा खेमुडु की तबीयत खराब होने पर परिवार उसे जिला हॉस्पिटल लेकर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में बर्षा की मौत हो गई। - लड़की के पिता दीनबंधु खेमुडु ने बताया, "बच्ची की मौत का पता चलते ही एम्बुलेंस ड्राइवर ने उन्हें उतार दिया। मजबूरी में मुझे बेटी का शव गोद में उठाकर चलना पड़ा।" - 6 किलोमीटर चलने के बाद वह एक गांव पहुंचे। यहां लोगों ने अफसरों को सूचना दी। इसके बाद जाकर उनके लिए गाड़ी की व्यवस्था हो पाई।

Politics