20 देश की राजनीती अब अवसरबाद की ओर ?


बिहार जिस तेजी से राजनैतिक परिदश्य बदला है देश का बुद्धिजीवी वर्ग के साथ साथ आम जनता भी आश्चर्यचकित है |हर कोई सोचने पर मजबूर है की अब ये किस तरह की राजनीती की परिपाटी शुरू हो गई है जिसमे नैतिकता, सुचता ,सिद्धांत और विचारधारा का लगता है कोई अस्तित्व नहीं रह गया है |गुजरात और उत्तरप्रदेश से भी आ रही राजनैतिक खबरों से भी यही लगता है की भारतीय राजनीती सिर्फ और सिर्फ अवसरबाद की ओर बढ़ रही है |जो किआने वाले समय में देश ओर देशवाशियो के लिए घातक साबित होगी और इसमें भी कोई शक नहीं कि इसका खामियाजा देश के छोटे बड़े सभी नेताओ को भी भुगतना पड़ेगा |

Politics