24 आकाशीय बिजली गिरने से 15 भैसों की मौत


 भितरवार जनपद के ग्राम आमी आमा में कृषि और गोधन से अपना जीवन यापन करने वाले किसान वीरेंद्र यादव कि गत दिवस पहले 15 भैंस आकाशीय बिजली के वज्रपात से मौत हो गई थी। 

जब इसकी जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह राठौर को लगी तो वह किसान श्री यादव से मिलने उनके घर पहुंचे। श्रीं राठौर जी ने कहा इस वज्रपात की मुश्किल घड़ी में श्रीमंत महाराज साहब जी वा प्रदेश की शिवराज सरकार आपके साथ है। 
साथ ही किसान को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।  

जिसके लेकर प्रशासन से बात की और किसान को आश्वस्त किया की  आपको 20 तारीख तक किसान को   माननीय शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा शासकीय सहायता सहयोग निधि प्रदान कर दी जाएगी। 

भितरवार से के के शर्मा 

Politics