25 बच्चों को ले जा रही स्कूल वैन का रेडिएटर फटा, गर्म पानी गिरने से झुलसे बच्चे


बच्चों को ले जा रही स्कूल वैन का रेडिएटर फटा, गर्म पानी गिरने से झुलसे बच्चे, मची चीख पुकार,

मध्य प्रदेश!!शहडोल जिले के सीधी थाना क्षेत्र के बनसुकली गांव में स्कूल वाहन का रेडिएटर फट जाने की वजह से तीन बच्चे झुलस गए। घटना गुरुवार सुबह 9 बजे के आसपास की है। पुलिस ने बताया कि बनसुकली से मुदरिया के निजी विद्यालय के लिए बच्चों को वाहन से ले जाया जा रहा था तभी घटना हुई। बताया गया कि बच्चों को बैठाकर वाहन जैसे ही आगे बढ़ा, अचानक रेडिएटर फट जाने से गरम पानी बच्चों के पैर में आ गया। इस दौरान वाहन का कुछ हिस्सा भी टूटकर बच्चों के ऊपर आ गिरा। जिससे बच्चे झुलस गए। चीख पुकार सुन आसपास के लोग तत्काल घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए।
स्कूल वैन का रेडिएटर फटा, बच्चे झुलसे जानकारी के मुताबिक निजी स्कूल की वैन रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह भी बच्चों को लेकर बनसुकली से मुदरिया जा रही थी तभी अचानक वैन का रेडिएर फट गया। रेडिएटर के फटते ही गर्म पानी वैन में बैठे बच्चों पर गिरा जिससे बच्चे झुलस गए और दर्द से चीखने लगे। घटना होते वैन का ड्राइवर बच्चों को दर्द से तड़पता छोड़ मौके से फरार हो गया। रास्ते से निकल रहे राहगीरों की नजर जब दर्द से चीख रहे बच्चों पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि प्रहलाद गुप्ता 4 वर्ष, दिव्यांश सोनी 4 वर्ष व एक अन्य छात्र पैर पर रेडियेटर का गर्म पानी आने के कारण झुलस गए हैं। जिनमें से दिव्यांश और प्रहलाद को अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि एक अन्य छात्र को ट्रीटमेंट देकर घर भेज दिया शहै।

संवादाता शहडोल राजेश पटेल

Politics