29 प्रशासन का नही ध्यान अस्पताल मे टारगेट नही हो रहे पूरे मरीज दोगुने पैसे देकर करा रहे सोनोग्राफी


आलीराजपुर जिला ब्युरो  मुस्तकीम मुगल 

आलीराजपुर ÷ जब बागड ही खेत खाने लगे तो खेत की रखवाली कोन करेगा ऐसा ही हो रहा आलीराजपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग मे जहा पर जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था का जिम्मा जिन अधिकारी के कन्धो पर है वो ही  आलीराजपुर जिले मे प्रशासन की आख मे धूल झोक रहा है । जिनको जिले के स्वास्थ्य सूवीधाओ की रखवाली करने की जिम्मेदारी दी वो ही जिले पर ध्यान नही दे पाए रहे है साहब अस्पताल पर ध्यान कम दे रहे है ओर अपने निवास पर सोनोग्राफी करने मे रूची ज्यादा ले रहे है  दिन हो या रात साहब का सेंटर चालू रहता है  जब शासन ने रेडीयोलाजिस्ट डाक्टर देवेन्द्र सूनहरे को जिले का प्रभारी सीएमएचओ के पद पर बैठाया तो उनकी जिम्मेदारी बनती है की वो अस्पतालो की मॉनिटरिंग अच्छे ढंग से करे लेकिन उनसे जिला मुख्यालय के अस्पताल की व्यवस्था ठीक तरह से संभल नही रही पहले जब साहब रेडीयोलाजिस्ट थे तो जिला अस्पताल मे सोनोग्राफी के  टारगेट पूरे हो रहे थे लेकिन अब जब साहब सीएमएचओ बन गये है तो अस्पताल मे सोनोग्राफी के टारगेट पूरे नही हो रहे है कल अस्पताल मे  46 मरीजो की सोनोग्राफी हूई ओर आज 40मरीजो की सोनोग्राफी जिला अस्पताल मे हूई बाकी बचे  मरीजो को सीएमएचओ साहब के निवास पर भेज दिया गया प्राइवेट सोनोग्राफी कराने के लिए जब मीडीया की टीम करीब 12,बजकर 20मिनट पर  सीएमएचओ साहब के घर पहूची तो वहा देखा मरीजो की लाईन लगी हूई है ओर अस्पताल मे सोनोग्राफी बंद थी जब इस सबंध मे सिविल सर्जन प्रकाश ढोके साहब से पूछा गया तो उन्होने कहा के अस्पताल मे सोनोग्राफी चालू है लेकिन वहा तो रेडीयोलाजिस्ट मौजूद ही नही था शासन इन डाक्टरो को अस्पताल मे सेवा देने के लिए हजारो रूपये तनख्वाह के रूप मे देती है मगर डाक्टर अस्पताल मे कम ओर घर पर मरीज का इलाज करने मे ज्यादा रूची दिखाते है ।

क्या कहते है जिम्मेदार 
जब इस सबंध मे जिले के कलेक्टर महोदय से फोन पर चर्चा की गयी तो उनका कहना था के ये कहना गलत है की अस्पताल मे सोनोग्राफी नही हो रही अस्पताल मे सोनोग्राफी चालू है अगर सीएमएचओ साहब घर पर सोनोग्राफी कर रहे है तो वो गलत है मे उनसे बात करता हू ।

Politics