31 पीस साबित हो रहा,40 करोड़ की लागत से बना आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय भवन


डिंडोरी संवाददाता सुनील कुमार हथेश 

शो पीस साबित हो रहा,40 करोड़ की लागत से बना आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय भवन

पन्नी तानकर,जर्जर भवन में संचालित हो रहा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय 

1 वर्ष पहले ही हो चुका है नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

 डिंडोरी जिला के शहपुरा विकासखंड का है यह सबसे बड़ी परियोजना है जो लगभग 40 करोड़ की लागत से यह भवन शहपुरा से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी ग्राम पिपराड़ी में बनी है जहां ना तो बिजली की कोई अच्छी व्यवस्था है और ना ही स्कूल भवन तक जाने के लिए कोई रास्ता यह बिल्डिंग तो बनकर तैयार हो चुका है लेकिन अभी तक बच्चों को स्कूल भवन में शिफ्ट नहीं किया गया। आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय शहपुरा के छात्र-छात्राएं अभी शहपुरा बस स्टैंड स्थित नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल के 5 से 6 कमरों में लगभग 450 बच्चे जर्जर भवन में पन्नी तानकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जब हमारी डिंडोरी तक की टीम नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंची तो वहां का मंजर देखने लायक था, बारिश का समय और छप्पर से पानी टपक रहा था स्कूल के बच्चे डरे और सहमे हुए बैठे थे जब इस समस्या को लेकर बच्चों से चर्चा की गई तो तो बच्चों ने बहुत बड़ा खुलासा करके रख दिया और समस्या बताते हुए उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द हमारे विद्यालय को पिपराडी गांव जल्द से जल्द शिफ्ट की जाए, यहां पर पढ़ाई करने में मन नहीं लगता हर समय हमें डर लगता है कई बार यहां पर सर जैसे जहरीले जीव निकल चुके हैं। नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल में संचालित आदर्श एकलव्य विद्यालय भवन प्रांगण में पानी से भरा हुआ रहता है जिसके कारण अध्यनरत छात्राओं को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जब वहां के शिक्षकों से इस समस्या को लेकर चर्चा की गई तो वहां के शिक्षक और प्राचार्य भी यह समस्या के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक आदर्श आवासीय विद्यालय भवन ग्राम पिपराडी में जो बना है वह भवन अभी तक पूरा नहीं हुआ है, हमारी एकलव्य विद्यालय में शिक्षकों का स्टाफ की संख्या 32 हैं और अभी हमारे कुछ स्टाफ के शिक्षक किराए से शाहपुरा में रहने के लिए मजबूर हैं। लगभग 8 साल से बन रहा यह एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अभी तक निर्माण पूरा न होना कहीं ना कहीं कुछ और ही सवाल खड़े कर रहा है।जबकि एक वर्ष पूर्व राष्ट्रीय मंत्री एवं वर्तमान क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश धुर्वे उस विद्यालय का लोकार्पण भी कर चुके हैं।

Politics