4 सोशल मीडिया के सहारे यूपी फतह करने की तैयारी में BJP, ये है प्लान, कल है महत्वपूर्ण मीटिंग!


नई दिल्‍ली। चुनाव से ऐन वक्‍त पहले भाजपा को बूथों की याद आ गई है। बूथ और यूथ को जोड़कर भाजपा ने एक नारा भी तैयार किया है। बूथवार यूथ तक पहुंचने के लिए भाजपा अब सोशल मीडिया का सहारा लेगी। भाजपा सोशल मीडिया वार शुरू करने जा रही है। इसके लिए तीन सितम्‍बर को लखनऊ में सोशल मीडिया वॉलेन्‍टियर्स सम्‍मेलन आयोजित किया है। सम्‍मेलन के दौरान पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह भाजपा के आईटी एक्‍सपर्ट को टिप्‍स देंगे। इसमें पूरे प्रदेश के भाजपा से जुड़े आईटी एक्‍सपर्ट मौजूद रहेंगे। मेरा बूथ सबसे मजबूत। यह वो नया नारा है जो बीजेपी ने यूथ के बीच दिया है। अपने इसी नारे को बीजेपी सार्थक करने के लिए एक पहल शुरू करने जा रही है। यूथ को बूथ तक लाने के लिए आईटी एक्‍सपर्ट की मदद ली जाएगी। सूत्रों की मानें तो इसके लिए एक खास रणनीति तैयार की गई है। जिसका खुलासा तीन सितम्‍बर को लखनऊ में सोशल मीडिया वॉलेन्‍टियर्स सम्‍मेलन के दौरान जाएगा। सोशल मीडिया के जरिए युवाओं तक कैसे पहुंचना है, युवाओं को कैसे जोड़ना है इस तरह के और भी बहुत सारे टिप्‍स अमित शाह देंगे। पार्टी के उत्‍तर प्रदेश अध्‍यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि पूरे प्रदेश से भाजपा के करीब 350 आईटी एक्‍सपर्ट सम्‍मेलन में शिरकत करेंगे।

Politics