जबलपुर *पनागर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सुशील तिवारी "इंदू"भैया के सौजन्य से बरेला ग्रामीण के देवरी,बम्हनी,धनपुरी सहित 14 गावों में निःशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम दिनांक 25,27,और 28 जनवरी को,,,,,,*
*14 ग्रामों में कार्यकर्ताओं के साथ, स्वयं पहुँचकर करेंगे, लगभग 1000 चश्मों का वितरण ,,,,,*
*पहली और अनोखी पहल एवं स्वयं के खर्च पर लगातार कर रहे है, निःशुल्क चश्मा वितरण,,,*
*विदित होवे की पूर्व में बरेला ग्रामीण की लगभग10 पंचायतों के 14 ग्रामों में माननीय विधायक श्री इंदू तिवारी जी द्वारा "नेत्र ज्योति रथ" पहुँचाया गया था,एवं ग्राम पंचायतों के पोषक ग्रामों में भी शिविर लगाकर नेत्र पीडितो की पहचान की गई थी,साथ ही पीड़ितों की पहचान कर चश्मे के लिए पंजीयन किया गया था,मोतियाबिंद रोगियों की भी अलग से पहचान की गई थी, जिसका संपूर्ण खर्च भी विधायक जी द्वारा स्वयं वहन किया जा रहा है,इसी तारतम्य में आगामी दिनांक 25,27,एवं 28 जनवरी को क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री सुशील तिवारी जी "इंदू" भैया द्वारा वृहद स्तर पर ग्रामो में कार्यक्रम कर निःशुल्क चश्मे वितरण किया जाना है।*
*इन ग्रामो में होगा निःशुल्क चश्मा वितरण*
*दिनांक 25 जनवरी*
*डूँगा महगाँव,कूटेलि टोला, 12 बजे दोपहर*
*कुडारी उमरिया*
*उमरिया कुडारी, 1बजे*
*दिनांक 27 जनवरी*
*पहाड़ीखेड़ा ,11 बजे सुबह*
*डूंडी, 12 बजे*
*बीजापुरी 1बजे*
*मलारा तिलहरी, 2 बजे*
*धनपुरी ,3 बजे*
*29 जनवरी*
*बम्हनी 11 बजे सुबह*
*गाडरखेड़ा 12 बजे*
*महगवा 1 बजे*
*देवरी पटपरा 2 बजे*
*जुनवानी 3 बजे*