124 केरल सीएम ने वायनाड में चल रहे बचाव अभियान की समीक्षा की


केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने तिरुवनंतपुरम में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यालय में वायनाड में चल रहे बचाव अभियान की समीक्षा के लिए बैठक की. सीएम लगातार हालात का जायजा ले रहे हैं. मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 167 हो गया है. 

Sliderfront