127 ममता मोहंता ने BJD को दिया झटका, कल राज्यसभा से इस्तीफा


पूर्व बीजद नेता ममता मोहंता राज्यसभा सदस्य पद से इस्तीफा देने और BJD को छोड़ने के एक दिन बाद भाजपा में शामिल हो गईं। उनके बाहर निकलने से राज्यसभा में बीजद की ताकत घटकर 8 रह गई है। लोकसभा में इसका कोई सांसद नहीं है।

बता दें कि ओडिशा में 2024 के चुनाव में मिली करारी हार के बाद बीजद को दूसरा सबसे बड़ा झटका लगा है। कुडुमी समुदाय की एक प्रमुख बीजद नेता ममता मोहंता ने कल राज्यसभा सदस्य पद से इस्तीफा दिया था लेकिन आज ही बीजेपी ज्वॉइन कर ली। ममता मोहंता का इस्तीफा बीजेडी को भारी पड़ सकता है।

Sliderfront