3 RIO 2016 (हॉकी) : जर्मनी ने भारत को 2-1 से हराया


भारतीय हॉकी टीम को रियो ओलम्पिक के अपने दूसरे पूल मैच में सोमवार को मौजूदा चैम्पियन जर्मनी के हाथों 1-2 से हार मिली. जर्मनी ने विजय गोल अंतिम मिनट मे किया. ओलम्पिक हॉकी सेंटर में हुए इस पूल-बी मैच का पहला गोल जर्मनी की ओर से निकलास वेलेन ने किया. वेलेन ने 18वें मिनट में एक बेहतरीन फील्ड गोल की मदद से मौजूदा चैम्पियन को आगे किया. इसके बाद एशियाई चैम्पियन भारत ने हमला तेज किया और 23वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करते हुए स्कोर बराबर कर लिया. आठ बार के ओलम्पिक चैम्पियन भारत के लिए यह गोल रुपिंदर पाल सिंह ने किया. यह इस टूर्नामेंट में रुपिंदर का तीसरा गोल है. रुपिंदर ने आयरलैंड के खिलाफ मिली जीत में दो गोल किए थे. इसके बाद दोनों टीमों ने गोल करने के कई नाकाम प्रयास किए. ऐसा लग रहा था कि भारत मौजूदा चैम्पियन को बराबरी पर रोक दिया लेकिन क्रिस्टोफर रूर ने 60वें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिला दी. भारत को अपने तीसरे पूल मैच में मंगलवार को अर्जेटीना से भिड़ना है.

Sports