हार्दिक पटेल ने गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का विरोध करने का एलान किया. साथ ही आरोप लगाने वाले दोनों साथियों को पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति से बाहर निकल दिया है.
जरात हाईकोर्ट के आदेश पर गुजरात से तड़ीपार किए गए पाटीदार आरक्षण के नेता हार्दिक पटेल ने पहली बार उदयपुर में अपने आंदोलन के साथियों की मीटिंग बुलाई. पाटीदार नामत आंदोलन समिति की ओर से सभी संयोजकों एवं सह संयोजकों की एक मीटिंग हार्दिक पटेल के उदयपुर स्थित अस्थाई निवास पर आयोजित हुई.