13 बिहार में कड़े कानून के बावजूद शराब तस्करी में इजाफा


बिहार में पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सरकार ने कड़े से कड़े कानून बनाए लेकिन आंकड़े बताते हैं. कड़े कानून के बावजूद शराब की तस्करी में बढ़ोतरी दिख रही है, क्या लोगों में कानून का डर खत्म हो गया है. पूर्ण शराबबंदी 5 अप्रैल से बिहार में लागू है. बिहार के मुखिया नीतीश कुमार शराबबंदी अभियान को लेकर काफी उत्साहित भी हैं. बिहार सरकार ने शराबबंदी को एक अभियान के रूप में चला भी रखा है. शराबबंदी को सफल बनाने के लिए विधानसभा से कठोर कानून भी बनाए गए, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है. बिहार में शराब की तस्करी बंद होने के बजाए बढ़ती ही जा रही है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि ये हकीकत सामने आई है कि उत्पाद विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से.

State