14 अयोध्या में हनुमान गढ़ी की जमीन पर बन रही है मस्जिद


सर्वधर्म सभाव की मिसाल भी अयोध्या में कम नहीं है. ऐसे ही एक उदाहरण ने अयोध्या का सिर एक बार फिर गर्व से ऊंचा कर दिया है जिसने गंगा-जमुनी तहजीब को मजबूत करने के साथ ही अयोध्या से दुनिया भर को सर्वधर्म सम्भाव आधारित प्रेम ,एकता और भाईचारे सन्देश भी दे दिया है. जब हनुमान गढ़ी की भूमि में स्थित जीर्ण-सीर्ण मस्जिद की मरम्मत कराने को लेकर खुद महंत ज्ञानदास ने पहल ही नहीं शुरू की बल्कि मरम्मत का कार्य शुरू भी कर दिया है. लिहाजा अब मुस्लिम तबका शान से कह रहा है कि दुनिया को और दोनों धर्मो के कट्टरपंथियो को अयोध्या से सीख लेनी चाहिए.

State