17 वीरभद्र सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में पर्याप्त सबूत- CBI


आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को लेकर सीबीआई ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया है कि उनके खिलाफ आय से अधिक संम्पत्ति का मामला बनता है. सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि इस मामले उनके पास पर्याप्त सबूत है और उनकी जांच भी पूरी हो चुकी है. मामले से जुड़े लोगों से इस मामले में सीबीआई ने अपनी पूछताछ भी पूरी कर ली है. सीबीआई ने आय से अधिक संम्पत्ति के मामले में अपनी चार्जशीट तैयार कर ली है. सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दायर करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट से इजाजत मांगी है. अब हाईकोर्ट इस मामले में 8 सितम्बर को ये तय करेगा कि वीरभद्र सिंह के खिलाफ आय से अधिक संम्पत्ति के मामले में चार्जशीट फाइल की जा सकती है या नहीं.

State