3 फैंस ने दूध-जलेबी से मनाया किशोर दा का बर्थडे, कहा- गायक को मिले भारत रत्न


देशभर में सुरसम्राट, हरफनमौला गायक किशोर कुमार के फैंस ने 4 अगस्त को अपने पसंदीदा गायक का 87वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर दुनिया भर में फैले प्रशंसकों का उनके गृहनगर खंडवा (मध्य प्रदेश) में जमावड़ा लगा. कई मंत्रियों और नेताओं समेत प्रशंसकों ने उनकी समाधि पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कोलकाता से आए किशोर कुमार के प्रशंसकों ने उन्हें भारत रत्न देने की मांग की है.

State