आगामी चुनावों से पहले मध्य प्रदेश में एक बार फिर पुरानी पेंशन योजना की मांग ने जोर पकड़ लिया है। धरने प्रदर्शन और ज्ञापन के बाद अब आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली, अनुकंपा नियुक्ति, क्रमोन्नति और समयमान वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर 13 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। इस दिन वे भोपाल में रैली निकालकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने जाएंगे और अपनी मांग एवं समस्या बताएंगे।