34 जबलपुर मेडिकल कॉलेज में हुई बड़ी कार्यवाही


 जबलपुर मध्य प्रदेश में सरकारी कामों और योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों कर्मचारियों पर एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया गया है। इसी कड़ी में जबलपुर में आयुष्मान योजना फर्जीवाड़े मामले में डॉ. अश्विनी पाठक को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल से निलंबित कर दिया गया है। मेडिकल की डीन डॉ. गीता गुईन ने निलंबन की पुष्टि की है। किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. पाठक मेडिकल कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर थी। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने ने की है।


State