36 कांग्रेस ने फूंका CM का पुतला


 डबरा। धूं धूं करके जला दिया शिवराज का पुतला...  यह मामला डबरा के अग्रसेन चौराहे का है जहां कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पोषण आहार के मामले में घोटालेबाज कहा है इसको लेकर आज सीएम का पुतला दहन किया है यह पुतला दहन पोषण आहार घोटाला, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी एवं बिजली समस्या को लेकर किया गया है। पुतला दहन के दौरान मुख्य चौराहे पर जाम की स्थिति बन गई वही पुतला दहन के दौरान कोई भी पुलिस का सुरक्षा कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस की खुफिया एजेंसी निष्क्रिय है।

वहीं पर कांग्रेश के कार्यकारी अध्यक्ष रंगनाथ तिवारी ने मीडिया को बताया है कि बिजली ना मिलने से किसानों की फसलें सूख रही है नहर मैं भाजपा की राजनीति हो रही है जिससे नहर में पानी नहीं आ रहा है किसान परेशान हैं ना बिजली है ना नहर है इन सभी के अभाव में किसान बुरी तरह परेशान है हंसने पूरी तरह चौपट हो रही है उन्होंने सरकार से मांग की है कि डबरा को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए और किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। वही महिला कांग्रेस की नेत्री गुंजा जाटव ने शिवराज सरकार पर पोषण आहार घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।

संवाददाता छोटू बाथम

State