37 11वें दिन पत्रकरो के धरने पर पहुंचे समाजसेवी और कांग्रेस नेता


11वें दिन पत्रकरो के धरने पर पहुंचे समाजसेवी और कांग्रेस नेता  

भोपाल के पत्रकार संजय पाठक भी धरने में हुए शामिल

मुरैना - मुरैना के कलेक्टर कार्तिकेयन के अभद्र रवैया से त्रस्त जिले के कर्मचारी और मीडिया कर्मियों तथा जनता के प्रति गैर जिम्मेदार व असंवेदनशील कार्यप्रणाली  से मुक्ति दिलाने के लिए पत्रकारों द्वारा दिए जा रहे धरना को आज 11 दिन शहर के समाजसेवी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं यूथ कांग्रेस के नेताओं सहित भोपाल के पत्रकार साथी गणों का समर्थन मिला और सभी ने इस धरना प्रदर्शन को समूचे जिले में एक मुहिम के रूप देने के लिए अपने अपने विचार रखे । 

दरअसल मुरैना जिले में जनता के प्रति गैर जिम्मेदार असंवेदनशील जिलाधिकारी कलेक्टर बी कार्तिकेयन की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट पूरे जिले की जनता ही नहीं बल्कि कर्मचारी भी दुखी हैं उनकी अभद्र कार्यप्रणाली न केवल अधीनस्थ कर्मचारियों को कुंठित कर रही है बल के आमजन की समस्याओं के निदान के लिए मध्यस्थता करने वाली मीडिया जी उनकी हठधर्मिता का शिकार होती जा रही है इसी समस्या से स्थाई निजात दिलाने के लिए जिले के पत्रकारों ने 5 अगस्त से मुरैना कलेक्टर के विरुद्ध विरोध का शंखनाद किया था और इसी कड़ी में क्रमबद्ध आंदोलन के तहत कलेक्टर के खिलाफ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर राज्यसभा सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को मुरैना कलेक्टर को हटाने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया था ताकि जिले की जनता को सरकार की योजनाओं का भ्रष्ट अधिकारियों के बिना शोषण लाभ मिल सके लेकिन प्रदेश सरकार की हठधर्मिता कलेक्टर मुरैना के हौसले अफजाई कर रही है और उसे हटाने के नाम पर पत्रकारों के विरोध प्रदर्शन को अनदेखा कर रही है । सरकार के इस रवैया से असंतुष्ट जिले की जनता की आवाज बनने वाली मीडिया 2 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी है आज 11 दिन भी यह धरना प्रदर्शन निर्धारित समय अनुसार जारी हुआ धरना स्थल पर शहर के तमाम समाजसेवी जिनमें दिनेश दंडोतिया युवा अध्यक्ष ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन एवं कल्लू कल्लू दंडोतिया राजेश शर्मा कवि भक्त प्रहलाद के अलावा कांग्रेस पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने भी धरना स्थल पर बैठकर आंदोलन को न केवल समर्थन दिया बल्कि सरकार से तत्काल मुरैना कलेक्टर बी कार्तिकेयन को हटाने की मांग की । दीपक शर्मा ने यह भी कहा कि हमारी पार्टी के विधायक इस मुद्दे को विधानसभा में उठाकर सरकार से पत्रकारों के 40 दिन से चल रहे आंदोलन पर जवाब मांगेंगे और यह जानना चाहेंगे कि आखिर मुरैना कलेक्टर में ऐसी क्या विशेषता है जन भावनाओं को दरकिनार कर मुख्यमंत्री कलेक्टर बी कार्तिकेयन मुरैना से हटाना नहीं चाहते । साथी भोपाल के पत्रकार साथी संजय पाठक और उनके साथियों ने भी आकर धरना में शरीक हुए और इस अभियान को एक परिणति तक पहुंचाने तक सहयोग करने का वादा किया ।

State