43 पार्षद बृजेश श्रीवास का आरोप है कि उनके वार्ड में 15 सालों से सीवर की समस्या


 ग्वालियर नगर निगम के भाजपा पार्षद अब अपनी ही परिषद और उसके अफसरों की लाल फीता शाही के शिकार हो रहे हैं। वार्ड 21 के भाजपा पार्षद बृजेश श्रीवास का आरोप है कि उनके वार्ड में 15 सालों से सीवर की समस्या है। जब गोला का मंदिर इलाके में 2 इंच की सीवर पाइपलाइन थी। लेकिन अब यह इलाका पूरा घनी बस्ती में तब्दील हो चुका है। लेकिन सीवर की लाइन जस की तस है लिहाजा यहां आएदिन सीवर चौक की समस्या से लोग परेशान होते रहते हैं।वह इस लाइन को 5 इंची के पाइप लाइन में बदलवाने का ठहराव पारित करा चुके हैं। लेकिन इस पर न तो महापौर न ही नगर निगम आयुक्त और न ही सभापति कोई भी ध्यान देने को तैयार है ।इस कारण पार्षद को रोजाना ही अपने क्षेत्र के लोगों की नाराजगी का शिकार होना पड़ रहा है। मंगलवार को भाजपा पार्षद बृजेश श्रीवास क्षेत्र के लोगों के साथ नगर निगम कमिश्नर की जनसुनवाई में पहुंचे और उन्होंने अपना मांग पत्र सौंपने की कोशिश की। लेकिन नगर निगम कमिश्नर हर्ष सिंह जनसुनवाई में नहीं आए थे ।जनसुनवाई के सभागार में ही जमीन पर धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि या तो कमिश्नर यहां आकर उनकी बात सुने और चौड़ी पाइपलाइन के लिए कार्य आदेश जारी करें अथवा वे अपने क्षेत्र के लोगों के साथ यहीं धरने पर बैठे रहेंगे। फिलहाल पार्षद की समस्या का निराकरण नहीं हो सका था।


State