44 सट्टे के अड्डे पर दाव


सट्टे के अड्डे पर दबिश देते हुए पुलिस ने सटोरी को दबोचा

सट्टा पट्टी एवं 4200 रु किये गए जब्त

जबलपुर की पनागर थाना पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की सूचना मिली की एक व्यक्ति अवैध लाभ अर्जित करने पड़ाव चौराहे के पास सचिन ढाबे में सट्टा पट्टी लिखने का काम कर रहा है।सूचना पर टीम गठित करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी गई।जहा उक्त व्यक्ति पुलिस को आता हुआ देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।जिसका नाम पता पूछे जाने पर उसने अपना नाम मोक्ष कोरी निवासी व्यास मोहल्ला बताया।जिसकी तालशी लिए जाने पर उसके पास सट्टा पट्टी एवं लगवाड़ी की रकम 4200 रु मौके से बरामद की गई।जिसे पुलिस टीम के द्वारा जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की।वही आरोपी को गिरफ्तार किये जाने में asi विनोद पटेल,हेड कॉन्स्टेबल कैलाश मिश्रा,प्रेम शंकर की सरहानीय भूमाकी रही।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

State