5 छत्तीसगढ़: गर्भवती महिलाओं का सहारा बनी मोटर साइकिल एंबुलेंस


छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाके बस्तर में एक मोटर साइकिल एंबुलेंस इन दिनों काफी चर्चा में है. कच्ची सड़कों वाले इस इलाके में न तो अच्छी मेडिकल सुविधा है और न ही आवागमन का साधन. ऐसे में ये मोटर साइकिल एंबुलेंस रोगियों और गर्भवती महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है. नारायणपुर के रहने वाले अजय ट्रैकरू इसी मोटर साइकिल एंबुलेंस से अपने ग्रामीण साथियों की सेवाएं कर रहे हैं.

State