7 बिहार: श‍िवहर के DM बोले- जाति से बढ़कर कुछ नहीं, BJP और JDU ने की आलोचना


बिहार के शिवहर जिले के जिलाधिकारी राजकुमार ने अपने पद की गरिमा और मान-मर्यादा को ताक पर रख दिया. उनके एक कार्यक्रम के दौरान एक जाति विशेष को संबोधित करते हुए कुछ ऐसी बातें सुनी गईं जो अबतक नेताओं से सुनी जाती रही हैं.

State